
महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी होने से एवं लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं से आक्रोशित एन एच 139 के दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य सड़क स्थित जिनोरिया के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर अपना आक्रोश जताया तथा एस आइ टी टीम गठित कर अब तक हुई चोरी की सभी घटनाओं का जल्द से जल्द उद्भेदन करते हुए एसआईटी टीम गठित करने एवं जिनोरिया में शहर गस्ती सुनिश्चित कराने की मांग की। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा।दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ, भगवान प्रसाद सिंह एवं ब्रजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया ।पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पुलिस गश्ती बढ़ाने एवं एक टीम गठित कर चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने और सड़क जाम को समाप्त किया गया।

क्या था मामला:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात जिनोरिया बस स्टैंड के पास किसान सूर्यदेव सिंह का महिंद्रा ट्रैक्टर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया ।श्री सिंह जब रविवार की सुबह अपने घर के बाहर निकले तो ट्रैक्टर को गायब पाया ।उनका कहना था कि रात्रि में ट्रैक्टर घर के सामने खड़ा था, इसकी सूचना सुबह में ही दाउदनगर पुलिस को दी गई, लेकिन सूचना मिलने के काफी देर बाद दाउदनगर थाना की पुलिस पहुंची। इस बीच ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया ।जिस स्थान पर से ट्रैक्टर चोरी हुआ है ,वहां पर एक मोटरसाइकिल भी लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इन दिनों जिनोरिया गांव में बस स्टैंड के पास चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हुई हैं।लेकिन अभी तक चोरी की किसी भी घटना का उद्भेदन पुलिस द्वारा नहीं किया गया है ।जिस स्थान से ट्रैक्टर चोरी हुआ है, उसी स्थान से तीन दिन पहले एक मोटरसाइकिल भी चोरी हुई है।छात्र राजद के दाउदनगर व ओबरा प्रभारी सुनील कुमार समेत अन्य ग्रामीणों का कहना था कि हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं।उमेश साव के गोला दुकान, उमा सिंह के तेल मिल, मेघनाथ साव के मोबाइल दुकान ,अरविंद कुमार मोटरसाइकिल दुकान ,सिकंदर साव के मोटरसाइकिल ,उपेंद्र सोनार का दुकान, मुन्ना पंडित का मेडिकल दुकान ,स्वीट इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जहां चोरी की घटनाएं घटी हैं वहीं चोरी की कई छोटी बड़ी घटनाएं घट चुकी है, लेकिन अब तक न तो चोर गिरफ्तार हो पाए हैं और न ही चोरी की घटना का उद्भेदन हो पाया है।करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने भी एसआईटी टीम गठित करने एवं सघन गश्ती बढ़ाने की मांग की है।