
बच्चे समर वेकेशन में फ्री हैं तो पैरेंट्स भी बच्चों की खुशियों में शामिल होने को लालायित हैं।गर्मी की छुट्टियों में मस्ती के माहौल में डांस एकेडमी में भी बच्चों की एक्टिविटीज देखी जा रही हैं।हनुमान मंदिर के पीछे बुद्धा मार्केट में कपिल देव डांस प्वाइट एकेडमी में डांस की वैराइटी पर बच्चे और उनके पैरेंट्स के पांव थिरक रहे हैं।दाउदनगर में डांस को लेकर बच्चे और पैंरेटस ही दीवाने नहीं है, बल्कि गर्मी की छुट्टियों में बाहर पढ़ने वाले छात्रों में भी दीवानगी देखी जा रही है।
जहां अनुभवी गुरु नृत्य की बारीकियां सिखा रहे हैं। शहर के युवाओं और बच्चों में डांस सीखने का जुनून है। अधिकतर बच्चे तो क्लासिकल सीखने में लगे हैं।
डांस को लेकर सभी काफी क्रेजी हो चले हैं।भाई-बहन या फिर दोस्त के साथ डांस सीखने के लिए एक महीने तक चलने वाले स्पेशल क्लास ज्वाइन कर रहे हैं और डांस की बारीकियों को जानने की कोशिश कर रहे हैं।
निदेशक सुनील पांडेय ने बताया की समर वेकेशन में लोग खाली समय में कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं।डांस पेटिंग, सिंगिंग की भी क्लासेज शहर में चल रही हैं।लेकिन सबसे ज्यादा डांस पसंद किया जा रहा है।
प्रबुद्ध भारती के शुशील पुष्प जो यंहा लोगो को डांस सीखा रहे हैं उन्होंने कहा कि डांस, मूवमेंट एक्सरसाइज का एक चिकित्सीय रूप है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत बढ़िया है बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है। संगीत खुद भी एक बहुत ही अच्छा पेन हीलर हो सकता है। यह यादों और अन्य भावनात्मक अनुभवों को ट्रिगर करके हमारे मूड और हमारी दशा को प्रभावित कर सकता है। जब डांस या किसी भी मूवमेंट को म्यूजिक के साथ सेट किया जाता है तो यह तनाव मुक्त रखने में मदद कर सकता है।
प्रबुद्ध भारती के मास्टर भोलू का कहना है कि स्वस्थ रहने के बहुत सारे तरीके हैं। स्वस्थ खानपान, व्यायाम, योग लेकिन एक तरीका ऐसा भी है जिसके लिए आपको खुद से जबरदस्ती नहीं करनी पड़ती। अगर आप डांस के शौकीन है, तो आपको ये मालूम होना जरूरी है कि अपने डांस के शौक को पूरा करने के साथ-साथ आप अपनी सेहत को भी बहुत तरीके से फायदा पहुंचा रहे होते हैं।