हसपुरा में दिन दहाड़े लूटपाट

हसपुरा बाजार स्थित जेवर दुकान अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। एक ज्‍वेलरी दुकान से करीब 10 लाख रूपये मूल्‍य के जेवरात लूट लिये और चलते बने। विरोध करने पर गोलीबारी की। दहशत फैलाने के लिए बमबाजी भी की।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर दो बाइक पर सवार पांच की संख्‍या में अपराधी ग्राहक बनकर घुसे। पहले वहां रखे कुछ गहनों की कीमत के बारे में पूछा और फिर हथियार के बल पर जेवरात लूट लिये। लूटे गये जेवरात की कीमत करीब 10 लाख रूपये बतायी जा रही है।

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी की। गोली चलने की आवाज सुनकर जब दुकान के बाहर लोग एकत्रित होने लगे तो अपराधियों ने बमबाजी कर दहशतफैलाने की कोशिश की और बाइक पर सवार होकर भागने लगे। इस दौरान स्‍थानीय लोगों ने दो अपराधियों को बाजार से दबोच लिया और जमकर पिटाई की।

घटना की सूचना पर एसडीपीओ और स्‍थानीय पुलिस पहुंच कर दोनों अपराधियों को पुलिस ने अपने कब्‍जे में ले लिया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.