
दाउदनगर के अमृत बिगहा वार्ड संख्या एक के अग्निपीड़ीतों के बीच में रविवार को राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजद राष्ट्रीय परिषद के सदस्य डॉ. प्रकाश चन्द्रा के द्वारा उपलब्ध राहत सामग्री का पीड़ितों के बीच वितरण किया गया।शनिवार को अगलगी की घटना में इस इलाके आधा दर्जन लोग प्रभावित हुए थे।एक-एक बोरा चावल,दाल,तेल,मसाला,सब्जी एवं कपड़ा आदि वितरित किया गया।अग्निपीड़ीत रामाधार पासवान, रामऔतार पासवान, रामकुमार पासवान, सतेंद्र पासवान आदि पीड़ित परिवारोन को मदद पहुंचाई गई।युवा समाजसेवी चिन्टू मिश्रा ने कहा कि आप सभी भोजन बनाने के बाद ठीक तरीके से आग को बुझा दें और सुबह 8 बजे तक भोजन बना कर आग को बुझा दिया करें।मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी और लू भी काफी पड़ेगा।आप सभी सचेत और सुरक्षित रहें.इस अवसर पर राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के महासचिव राव मनीष यादव,बसन्त यादव,राजकिशोर राय, अयोध्या पासवान आदि उपस्थित रहे।