छोटू छलिया के “बैठत न रहे खटिया” पर झूम उठे लोग

दाउदनगर से रवि कुमार वाटसन की रिपोर्ट:

आज दिनांक 11 नवम्बर को भखरूआ वासी एकता संघ के द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। आज के संगीत संध्या को मशहूर भोजपुरी गायक छोटू छलिया के गानों से सजाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति ओबरा के बिधायक आदरणीय बीरेंद्र कुमार सिन्हा तथा विशिष्ठ अथिति के रूप में दाउदनगर के BDO अशोक प्रसाद आमंत्रित थे। इनके अलावा अध्यछ जिलापरिषद प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, संयोजक युवा राजद प्रखंड अध्यछ अरुण कुमार के साथ साथ संघ के सदस्य संजीत, सुजीत, राहुल, पिंटू यादव, मुकेश गुप्ता, एवम नीरज गुप्ता भी मौजूद थे।

बाजार समिति में हुए इस कार्यक्रम का संचालन हरदिल अज़ीज़ मुन्ना अज़ीज़ ने किया। भोजपुरी गाने का एक चमचमाता हुआ सितारा जिन्होंने गाने के साथ साथ एक्टिंग कर अपने प्रशंषकों का मनोरंजन कराया है। कई सारे ऑडियो और वीडियो एल्बम के गायक छोटू छलिया ने जब आज के कार्यक्रम के दौरान गाना शुरु किया तो एक संगीत संध्या का मदमस्त शमा बांध दिया। चंदा मामा घरे आवा और याद करा बतिया ये बुढऊ बैठत न रहा खटिया जैसे गाने का लाइव प्रदर्शन हुआ। जब तक कार्यक्रम जारी था दर्शक भी झूमते रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.