
मो.इनामुलहक की रिपोर्ट:-
दाउदनगर शहर के राजेश कुमार के एकलौते चिराग आदर्श उर्फ सौरभ के निधन की सूचना फैलते ही उनके आवास पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। दाउदनगर हलवाई समाज के लोगों ने पहुच कर संवेदना ब्यक्त की और कहा कि इनके निधन से समाज को काफी क्षति हुई है।वह लड़का काफी होनहार होने के साथ साथ लोक कलाकार भी था। हलवाई समाज के सचिव पप्पू गुप्ता ने बताया कि शिवरात्रि पर्व के दिन बेलपत्र तोड़ने के लिये आदर्श उर्फ सौरभ पेड़ पर चढ़ा था ।उसी वक्त पेड़ से गिर जाने पर उसे गंभीर चोट लग गयी थी। ईलाज हेतू पटना डॉ के चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था ,जिसकी मृत्यु शनिवार की देर रात्रि में हो गई थी । समाज के पुनीत कुमार, साधु प्रसाद ,अमन, आशीष कुमार, मंजीत अमन ,सुरेंद्र प्रसाद, रवि रंजन कुमार, प्रदीप कुमार, उमेश कुमार ,प्रमोद प्रसाद, राजाराम प्रसाद ,पंकज कुमार ,मुन्ना प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद , डॉ अरविन्द कुमार, अविनाश कुमार ,पप्पू,प्रबुद्ध भारती संस्था के संजय तेजस्वी,संदीप, विकास,भोलू,मुन्नी समेत कई लोगों ने पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की।मृतक प्रबुद्ध भारती का सदस्य था। बताया गया कि वह एक अच्छा कलाकार था। उसके निधन से संस्था को क्षति हुई है।