अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार, चार घायल

शाहफैशल की रिपोर्ट:-

हसपुरा-पचरूखियां पथ पर हसपुरा थाना क्षेत्र में सलेमपुर के पास बुधवार को देर शाम एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में पलटने से वाहन में सवार 4 यात्री घायल हो गये। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकालकर ईलाज के लिए हसपुरा रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है।बताया जाता है कि कार सवार अरवल जिले के तेलपा से दाउदनगर में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान नहर पुआल के संकरा होने और पुल का रिटेनिंग वाल टूटे होने के कारण यह दुर्घटना घटी। स्थानीय लोगो के मुताबिक नहर पुल के संकरा होने के कारण इस माह में अबतक 3 गाड़ियां नहर में पलट चुकी है। इसके बावजूद हादसों को टालने को लेकर सरकारी स्तर से किसी तरह का प्रबंध नही किया गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने हसपुरा-पचरूखियां को कुछ घंटे तक जाम रखा और सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हसपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान उन्होने नहर पुल पर बैरिकेडिंग कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। हालांकि आश्वासन के बावजूद ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नहीं उठाने दिया और कहा कि जबतक नहर पुल के किनारे रिटेनिंग वाल बना नहीं दिया जाता है, तबतक वे वाहन को मौके से नही ले जाने देंगे। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त वाहन नहर में ही पड़ा हुआ है।

One comment on “अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार, चार घायल
  1. Radheyranjan says:

    Thanks,for update news !!

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.