
श्रीमती देवमुनी देवी फिल्म्स के बैनर तले बनी शैक्षणिक फिल्म मास्टर साहब का विमोचन 10 फरवरी (शनिवार) को नगर भवन औरंगाबाद में किया जाएगा और इस फिल्म का पहला प्रदर्शन भी विमोचन के बाद वहीं किया जाएगा, जबकि इसके अगले दिन इस फिल्म का प्रदर्शन दाउदनगर में किया जाएगा ।दोनों आयोजनों की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।जानकारी देते हुए मास्टर साहब शैक्षणिक फिल्म के निर्माता कुमार संजय गुप्ता एवं लेखक व अभिनेता राव रणविजय ने बताया कि 10 फरवरी को नगर भवन औरंगाबाद में आयोजित विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव होंगे। औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ,विधान पार्षद राजन कुमार सिंह ,नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ,औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर, गोह विधायक मनोज कुमार शर्मा, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, लोजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह इस समारोह के अतिथि हैं। जिला पदाधिकारी कंवल तनुज, एस पी डा. सत्यप्रकाश, औरंगाबाद एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद एवं औरंगाबाद एसडीपीओ पी एन साहू भी इस विमोचन समारोह के अतिथि हैं। उन्होंने बताया कि यह शैक्षणिक फिल्म एक पूर्णतः शिक्षाप्रद फिल्म है, जो समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि नगर भवन औरंगाबाद में प्रदर्शन के बाद 11 फरवरी (रविवार )को दाउदनगर के नगर भवन में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में भी इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।
Very nice