
शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित पिराहीबाग में बैतूल माल कमेटी के सदस्य हकीम नजीर अहमद की अध्यक्षता में मो. रईस कुरैशी के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के संरक्षक हाजी डॉ. मनव्वर शाह मासूम तथा सदस्य एवं मुस्लिमा बाद निवासी अली औसाफ़ वारसी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभी मौजूद सदस्यों ने कहा कि उनके निधन से बैतुल माल कमेटी को गहरा सदमा लगा है। अरशद इमाम उर्फ मुन्ना ने कहा कि पूर्व की तरह वे संस्था को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते रहेंगे और उनके पिता हाजी डॉ. मनव्वर शाह मासूम जिस प्रकार बैतूल कमेटी से जुड़े थे, उसी प्रकार से इस कमेटी से जुड़े रहेंगे । इस मौके पर बैतूल माल कमेटी के अध्यक्ष डॉ.ओसाफ अख्तर, उपाध्यक्ष मास्टर मो. इस्लाम कुरैशी, कोषाध्यक्ष मो. रफीक आलम, सदस्य मो. आरिफ कुरैशी ,हकीम नजीर अहमद आदि उपस्थित थे। यह जानकारी सचिव एवं अधिवक्ता एजाजुल हक ने एक प्रेस बयान जारी कर दी है।