किडस एडू कैंपस में अभिभावक की हुई मीटिंग

आज किडस एडू कैंपस में अभिभावक के साथ बातचीत करने ,अपने किड्स के बारे जानने एवं समझने के लिए मीटिंग की गयी जिसमे बच्चो के गतिविधि द्वारा मातापिता एवं शिक्षक खेल खेल के माधयम से पढ़ाई की ओर ले जाने ,वीडियो एवं विसुअल क्लास के द्वारा मनोरंजन कर पढ़ाने की कला पर चर्चा की गई . अभिभावक एवं शिक्षक को यह भी कहा गया की बच्चों को होम वर्क का अधिक भार देकर डोमेस्टिक वाइओलेन्स का शिकार ना बनाया जाये .कम होम वर्क देकर भी बच्चो के मानस पटल पर पढ़ाई के डर को निकला जा सकता है ,और ग्रुप के माध्यम से उसके बुक वर्क करा कर उसे लायक बनाया जा सकता है .उक्त बात की जानकारी संस्था निदेशक शम्भू कुमार ने कहा , उन्होंने ने यशस्कुलडॉटकॉम के बारे में बताया की आप अपने मोबाइल पर भी अपने बच्चो की जानकारी ले सकते है , सभी को यूजर आई डी एवं पासवर्ड दिया गया है .उसमे आप अपना स्टडी मेटेरियल भी लोड कर सकते है .विद्यालय से बेहतर कम्युनोकेशन के लिए व्हाटसअप ,मेल या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.इस अवसर पर वार्ड न० -13 के युवा और पूर्व वार्ड कौन्सेलेर सह अभिभावक रवि रंजन स्वर्णकार ने भी आपने विचार दिए जिसमे उन्होंने धैर्य के साथ बच्चे एवं विद्यालय पर भरोसा करने को कहा .इस मीटिंग में केवल उन्हीं लोगो को बुलाया गया था जिनके बच्चे का एडमिशन जनवरी में हुआ है .विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार , सोनू मिश्रा ,विष्णु कुमार ,अनुराधा कुमारी ,राधा कुमारी ,साक्षी कुमारी ,मुन्नी कुमारी ,अंजलि जैन ,अंकिता ममता , कंचन ,समीक्षा, पुष्पा देवी ,उमेश कुमार एवं मुकेश कुमार ने स्वागत किया . आगेभी पेरेंट्स मीटिंग क्लासवाइज कराया जायेगा .

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.