बिना नंबर का एक बालू लदा ट्रैक्टर को नहर पुल के पास से दाउदनगर पुलिस ने जप्त किया है। इस संबंध में दाउदनगर थाना के ए एस आई ओम प्रकाश यादव द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है ,जिसमें ट्रैक्टर मालिक और चालक को आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार ,पुलिस गश्ती दल एन एच 139 से भगवान बिगहा गांव जाने वाली रोड से आ रही थी तो उसी दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर भगवान बिगहा की तरफ से आ रहा था।। नहर पुल पार कर मोड़ के पास आते देख कर चालक ट्रैक्टर को रोड किनारे लगा कर भाग निकला। लाल रंग के ट्रैक्टर के ट्रेलर पर बालू लदा हुआ था ,जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है ।प्राथमिकी में कहा गया है कि ट्रैक्टर मालिक एवं चालक द्वारा सोन नदी से अवैध बालू की निकासी किया गया है जो गैर कानूनी है। ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस छानबीन कर रही है।