
विभिन्न जगहों से दाउदनगर पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दो वारंटी हैं, जिन्हें जेल भेजा गया है। जबकि नाबालिगआरोपित को रिमांड होम गया भेज दिया गया है ।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि फदरपुर गांव से छोटू यादव उर्फ शिव शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह नाबालिग है ,जिसके कारण उसे रिमांड होम गया भेजा गया है। उसके खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी संख्या 345/ 17 दर्ज है। वहीं तरार गांव से बाला पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अरई गांव से सत्येंद्र रविदास उर्फ विधायक को गिरफ्तार किया गया है ।दोनों के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था।