
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन दाउदनगर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबुद्ध भारती के कलाकारों द्वारा किया गया जो काफी सराहनीय रहा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई कमला प्रसाद मध्य विद्यालय बाबू अमौना के बच्चों द्वारा दहेज प्रथा पर दिखाए गए नाटक काफी सराहनीय रहा नाटक देख सभी के आंखों में आंसू आ गए।
विवेकानन्द स्कुल,डीएवी,नव ज्योति शिक्षा निकेतन,यस एकेडमी ,लक्ष्य कोचिंग सेंटर ,किड्स स्कुल आदि के प्रस्तुति काफी दमदार रहा।
एकल नृत्य में डीएवी प्रथम,सामूहिक नृत्य में नव ज्योति शिक्षा निकेतन एवं विवेकानन्द दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहें।
नाटक में कमला मध्य विद्यालय ने बाज़ी मार ली।
प्रबुद्ध भारती को गौरव सम्मान से नवाज़ा गया। विवेकानन्द स्कुल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का विजेता घोषित किया गया।
मंच संचालन कपिल एवं मुन्ना अज़ीज़ ने किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन एस डी ओ अनीश अख्तर ने किया।
