
दाउदनगर बाजार में सड़क दुर्घटना में 80 वर्षीय महिला सिम्मी कुमारी जख्मी हो गई। घटना बुधवार की है ।बताया जाता है कि किसी बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया ,जिससे वह जख्मी हो गई। दाउदनगर पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है ।चिकित्सकों ने बताया कि महिला के दाहिने पैर दाहिना पैर टूट गया है।