दाउदनगर के एक परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आई एक 16 वर्षीय छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है ।यह घटना 18 जनवरी की बताई जाती है ।जिसकी प्राथमिकी ओबरा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी छात्रा के पिता द्वारा दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है ,जिसमें भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र स्थित खड़ाव निवासी रिशु कुमार ,उसके मौसा उदय सिंह और उनकी पत्नी, पुत्र रॉकी कुमार एवं पुत्री प्रिया कुमारी को नामजद आरोपित बनाया गया है। बताया जाता है कि आरोपित रिशु का मौसीहारा उक्त छात्रा के गांव में है, जहां छात्रा का आना जाना लगा रहता था। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि छात्रा अपने मौसा के घर दाउदनगर में रहकर प्रायोगिक परीक्षा दे रही थी।उक्त छात्रा 18 जनवरी को प्रायोगिक परीक्षा देने गई थी, परंतु वह घर नहीं लौटी।उसका काफी खोजबीन किया गया, पर उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।