आंबेडकर नगर में ऑर्केस्ट्रा का जलवा, झूमे स्थानीय लोग

दाउदनगर से संतोष अमन की रिपोर्ट:

आज दिनांक 09 नवम्बर 2016 को को दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 6 स्थित अम्बेदकर नगर के नीलकोठी में पप्पु म्युजीकल आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा एक भव्य सांस्कृतीक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री परमानंद पासवान, शहर के युवा समाजसेवी तथा वार्ड तीन के पार्षद प्रतिनिधी श्री चीन्टु मिश्रा, कादरी मध्य विद्यालय के शिक्षक श्री अनुज कुमार पाण्डेय, अनवर, प्रभात छोटु के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। उद्घाटन के पश्चात श्री पासवान ने कहा कि सबको शिक्षा के साथ साथ संगीत की भी जानकारी होनी चाहिये।

श्री चीन्टु मिश्रा जी ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना की तथा इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग देने का वादा किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि कला और संगीत के बगैर मनुष्य पूँछविहीन पशु के समान है। इससे पहले आयोजकों ने सभी अतिथीयों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नितीश मिश्रा, प्रफुल्ल मिश्रा तथा कार्यक्रम के आयोजकों के साथ कलाकार आरती मिश्रा, मनोज मंजुल, निप्पु कुमार, सहयोगी कलाकार एवं भारी संख्या में अम्बेदकरनगर के युवा और महिलायें उपस्थीत रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.