
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दाउदनगर द्वार प्रेस वार्ता किया गया जिसमे यह जानकारी दी गई कि 28 जनवरी 2018 को दाउदनगर ब्लॉक ग्राउंड में विशाल छात्र सम्मेलन कराई जाएगी ।जिसमे प्रखंड में विलुप्त हो रही शिक्षा ब्यवस्था पे चर्चा की जाएगी । जिसमे प्रखंड के हर छेत्र से हजरों के संख्या में छात्र -छात्राएं शामिल होंगे । दाउदनगर प्रखंड में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा ब्यवस्था मृत अवस्था मे चली गई है । नगर सह मंत्री रवि कुमार ने कहा कि प्रखंड में छात्रावाश और पुस्तकालवो कि घोर कमी है शिक्षा विभाग और पदाधिकारी भ्रस्टाचार में लिप्त है ।शिक्षा के ब्यवस्था को लेकर न तो नीति न ही निर्धारण की गई है ।छात्र – छात्राओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दास्त नही की जाएगी और प्रखंड स्तर पे हमारा आंदोलन जारी रहेगी । जानकारी देते हुवे सौरभ राजपूत ने बताया कि दाउदनगर का एक मात्र सरकारी कॉलेज दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर जिसकी भवन पूरी तरह जर्जर है जिसमे की किसी समय बड़ी दुर्घटना होने की संभावना लगी रहती है जिसको लेकर अभाविप कई बार कॉलेज प्रचार्य को ज्ञापन को सौपा है । फिर भी कॉलेज प्रशासन इसे लेकर जागरूक नही हो पाई है । अभाविप के कॉलेज उपाध्यक्ष हिमांषु कुमार और सुमित भारती ने बताया कि प्रखंड में मात्र एक ही कि छात्राओ के लिए उच्च विद्यालय है इसमें बढ़ोतरी किया जाए और निजी संस्थानों की मनमानी को लेकर अभाविप 28 जनवरी 2018 को विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन किया है ।इस उक्त अवसर पर मीडिया प्रभारी सनी राज नगर कार्यकारणी सदस्य अंशु कुमार कार्यलय प्रमुख संजय मिश्रा ,अविनाश कुमार,आनंद मोहन, रौशन कुमार,संजीत कुमार उपस्तिथ रहे ।