
सबके लिए आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 15 -16 में चयनित दाउदनगर शहर के लाभुकों द्वारा वांछित कागजात नहीं जमा किए जाने पर कागजात नहीं जमा करने वाले लाभुकों की राशि नगर विकास विभाग को वापस कर दी जाएगी।जिसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि उक्त वित्तीय वर्ष में 50 लाभुकों का चयन सबके लिए आवास योजना के तहत किया गया था। जिसमें से 9 लाभुकों का कार्य प्रगति पर है ।शेष बचे 41 लाभुकों में से अधिकांश ने अभी तक अपना वांछित कागजात नहीं जमा किया है ।मंगलवार की सुबह कार्यपालक पदाधिकारी ने ऐसे लाभुकों के घरों में घूमकर उनसे यथाशीघ्र कागजातों को जमा करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किए जाने की स्थिति में राशि को सरकार को वापस कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अमीन अनवर फहीम, प्रभारी प्रधान सहायक राम इंजोर तिवारी उपस्थित थे।