
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 10 जनवरी को दाउदनगर के अंतर्गत शमशेरनगर बाज़ार में लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। वैश्य सेवा दल के ज़िला अध्यक्ष डाo प्रकाश चंद्रा द्वारा इस वितरण को किया गया। मौक़े पर शमशेरनगर पंचायत के उपसरपंच राम प्रकाश, वैश्य सेवा दल के प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक कुमार, समाजसेवी कुमार स्कंद, शिवशंकर कुमार, राकेश कुमार, भोनाथ कुमार, शिवप्रकाश, शल्लहुद्दिन, सोनू कुमार, उतम कुमार, संजय कुमार, प्रफुल्ल कुमार, धीरेन्द्र कुमार, महेश कुमार, अशीष कुमार, चुंनु कुमार इत्यादि मौजूद थे। ज्ञात हो कि डॉक्टर चंद्रा द्वारा इस ठण्ड में पहले भी कम्बल वितरण किया जा चुका है।
