
शाहिद क़य्यूम की रिपोर्ट:-
आज दाऊदनगर के बाबा बिहारी दास की संगत मे भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया ।जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शम्भू कुमार ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी क्षितिज मोहन सिंह जी रहें।कार्यक्रम का शुरुवात मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।दीप प्रज्वलित के बाद पंडित मदन मोहन मालवीय जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर चंदन लगाकर कायक्रम को आगे बढ़ाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सिंह के साथ रहे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार ,वरिष्ठ भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी, जिला मीडिया प्रवक्ता अश्विनी तिवारी,जिला बुनकर प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरारी तांती,विद्वान पंडित अश्विनी पाठक एवं विधानसभा प्रभारी कमलेश दत्त पांडेय जी को नगर अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं रामचरित मानस पुस्तक देकर समान्नित किया।साथ-साथ पुराने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रामायण और कलम देकर समान्नित किया गया।जयंती के अवसर पर शिक्षा के विस्तार के लिए निर्धन छोटे बच्चों के बीच स्लेट एवं पेंसिल का वितरण किया गया। श्री सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए बतलाया कि पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी जी देश के दो महान विभूति हैं।इनका सहयोग एवं विचारधारा भारत ही नही अपितु पूरे विश्व में अतुलनीय है।इन्होंने बताया कि बड़े महलों से कभी भी कोई रत्न नही निकलता मालवीय और वाजपेयी जी जैसे रत्न बाहर आते हैं।जयंती उन्ही की मनाई जाती है जो देश और समाज को कुछ देते हैं हमारी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कमिटि ने निर्णय लिया है कि इन दो महान विभूतियों की जयंती हरेक बूथ पर मनाई जाएगी और मनाई जा रही है।ताकि इनकी विचारधारा जन-जन तक पहुचाई जा सके।दूसरे वक्ता श्री पयमुना प्रसाद ने कहा कि महान विभूतियों की जन्मदिन तभी सफल है जब हम इनके विचारधाराओ को अपने जीवन मे उतारते हैं एवं दूसरे को इसके लिये प्रेरित करते हैं। तीसरे वक्ता अटल विहारी वाजपेयी ने कहा कि हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि इन महान आत्माओं की विचार धारा से प्रेरित करें एवं अपने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वक्ष भारत मिशन का सपना साकार करें एवं केंद्र एवं राज्य के सहयोग से चल रही शौचालय योजना को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।.
जिला मीडिया प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की बीच मे स्लेट और पेंसिल बांट कर नगर कमिटी ने बहुत अच्छा कार्य किया है।शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे ना कोई छीन सकता हैं न बांट सकता है न चुरा सकता है उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय की सरकार ने तमाम गांवों को सड़को से जोड़ने का कार्य किया साथ-साथ जय जवान जय किसान जय विज्ञान का नारा दिया।वाजपेयी जी भले शारिरिक रूप से सक्रिय न हों फिर भी हमारे लिये प्रेरणा स्रोत हैं।एवं उनके रहने से हमसबो को ऊर्जा मिलते रहती हैं।आज उन्ही की देन है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में हम लगातार चुनाव जीत रहे है एवं कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण हो रहा है।साथ-साथ यहाँ उपस्थित तमाम जनसमूह से शिक्षित करने का शपथ दिलाया गया।कार्यक्रम के अंत मे शम्भू कुमार ने बतलाया कि आप बड़ों का सहयोग आशीर्वाद मिलता रहा तो हम और हमारी कमिटी इसी तरह अथक प्रयास से 2020 में विधायक भारतीय जनता पार्टी की होगा। वाजपेयी जी की कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि जब पोखरण में परमाणु परीक्षण किया तो पूरा विश्व भौचक्का रह गयी और पूरे विश्व को भारत के ताकत का अहसास दिलाया।यहां उपस्थित सारे लोंगो को धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री सुनील पाठक ने किया।
उपस्थिति भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्याम पाठक,शिवसागर डॉक्टर, दयानंद चौधरी, सतीश पाठक, डॉ कवीन्द्र शर्मा,सिधेश्वर स्वर्णकार, लालू यादव, सौदागर मेहता,धीरज रजक,शंकर कांशकर, अजय कुमार,गुड्डू कांशकार, रामजी मालाकार,रामजी शिक्षक, रिंकू प्रजापति, चंद्रशेखर गोस्वामी, पप्पू गोस्वामी और अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
बहुत बहुत बधाई