
युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जगरनाथ मिश्रा को बेल लालू प्रसाद यादव को जेल मानसिक दुर्भावना से लिया गया फैसला है। अपने नेता लालू यादव को सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता का महानायक बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा से सामंती साम्प्रदायिक ताकतों से डटकर मुकाबला किया और हमेशा उन्हें मात दी है। इसलिए सामंती साम्प्रदायिक भाजपा और आरएसएस इनके खिलाफ हमेशा साजिश करती आ रही है। हमारे नेता को जिस चारा घोटाले में फंसाने का काम भाजपा ने किया है वो उनसे पहले का है जिसमें लालू यादव हैं भी नहीं। ग़ौर करने वाली बात है कि उनपर कांस्परेसी का चार्ज है ना कि घोटाला का।
श्री यादव को साजिश के तहत फंसाया गया है क्यूँकि आमने -सामने की लड़ाई में तो उनसे मुकाबला करना संभव नही था। इसलिए राज्य में अनेकोबार राष्ट्रपति शासन थोपा गया परंतु जनता ने हर साजिश को नाकाम कर दिया। जिस पशुपालन घोटाले को सर्वप्रथम लालू यादव ने पकड़ा था और घोटाला करने वालों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए थे उसी घोटाले में उनको ही फंसाया गया। हम राजद के सभी कार्यकर्ता घूम घूम के लोगों के बीच जा कर इस साजिश का पर्दाफाश करेंगे।