दाउदनगर शहर के कूचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन में टैलेंट क्विज परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा 25 दिसम्बर क्रिसमस डे के अवसर पर आयोजित किया गया है। जिसमें सीनियर और जूनियर ग्रुप मिलाकर कुल 133 छात्र- छात्राओ ने भाग लिया है। विदित हो की परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर पढ़ने का जज्बा पैदा करना है ताकि बच्चें किसी भी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा को आसानी से दे सके। यह कम्पटीशन निगेटिव मार्किंग के साथ-साथ OMR शीट पर लिया गया। डायरेक्टर महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता ने कहा कि बच्चें कठिन परिश्रम करेंगे तो वे बेहतर मार्क्स ला सकते हैं और उनको अन्य प्रकार के प्रतियोगिताओं का बेहतर अनुभव भी होगा, क्योंकि उनके सिलेबस को ध्यान में रख कर ही प्रश्नों को दिया गया है। आज का महौल कम्पटीशन का महौल है जो बच्चें कम्पटीशन की बेहतर तैयारी करेंगे वही नॉकरी प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाअध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 4 जनवरी 2004 को हुआ था। जिसके उपलक्ष्य में हर साल 25 दिसंबर क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर बच्चों में प्रगतिशील विकाश को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा आयोजित किया जाता है। जिसमें सफल विद्यार्थियों को 1 से 10 तक सीनियर और जूनियर ग्रुप के विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के वर्षगांठ पर उन्हें विद्यलाय के निदेशक द्वारा पृष्कृत किया जाता है।
मौके पर शिक्षक सुमंत पांडेय, नवीन पांडेय, महादेव प्रसाद, वेद प्रकाश, शम्भू कुमार, राहुल कुमार, शिक्षिका लीलावती कुमारी, विणा पांडेय, प्रिया कुमारी अर्चना कुमारी, सुनीता पूरी, रजंती कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

