
लोजपा मनोनयन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. तौहिद अंसारी ने पुराना शहर इब्राहिम शहीद वार्ड संख्या 8 निवासी मो. आरिफ हुसैन को लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मनोनयन पत्र में उन्होंने उम्मीद जतायी है कि वे सबसे पिछड़े एवं आर्थिक रुप से कमजोर अकलियत बिरादरी के हर वर्ग को लगातार संपर्क कर पार्टी से जोड़ेंगे तथा जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएंगे। एक महीने के अंदर प्रखंड का संगठन बनाकर जिला कार्यालय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश मनोनयन पत्र में दिया गया है ।इस मनोनयन पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान मंतोष पासवान जैलेंद्र पटेल, महेंद्र पासवान, सूबेदार पासवान ,मंटू चंद्रवंशी आदि ने नव मनोनीत अध्यक्ष को बधाई दिया ।