
राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार की बालू नीति के खिलाफ राजद का गुरुवार को बिहार बंद का व्यापक असर रहा। आज लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर बालू गिट्टी के गलत नीतियों और नीतीश सरकार के गरीबों के शोषन के खिलाफ छात्र राजद के छात्र नेता लोकनाथ यादव के नेतृत्व में पुरा दाऊदनगर बाजर बन्द किया गया और सैकड़ों मोटरसाइकिल से समर्थकों ने दाऊदनगरसे औरंगाबाद तक फ्लैग मार्च निकाला। साथ में पूर्व छात्र प्रखंड अध्यक्ष राव मनिष यादव, छात्र नेता संतोष यादव, अजित यादव सुजित इत्यादी मौजुद थे