राजद द्वारा बिहार बंद का सुबह से ही दिख रहा है असर

आज दिनांक 21-12-017 को छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सह युवा राजद प्रवक्ता सुनील कुमार एव मुखीया धर्मद्र कुमार यादव के नेतृत्व मे लालू प्रसाद यादव जी के अह्ववान पर बिहार बंद को सफल बनाने के लिए जिनोरिया मे सुबह से ही सड़क पर कार्यकर्ता आ गए । बिहार सरकार के गलत खनन विधी, बिहार बढते अपराध, अफसरशाही, गुंडागर्दी और विकास विरोधी सरकार के खिलाफ राजद कार्यकर्ता आर्कोश मे थे । सुनील कुमार ने कहा कि बिहार सरकार छात्रो एंव युवाओ के ठगने का काम किया है और कहा की मुख्यमंत्री नितीश कुमार जानते है कि अब हमारी सरकार नही रहेगा इसलिए नितीश कुमार महागंठबधन से नाता तोड भाजपा से मिलकर घोटाले करने मे ब्यस्थ है । बिहार के आम जनता अब एकमात्र विकल्प तेज-तेजस्वी मे देख रहे है राजद गरीब गरीबो के लिए सर्घष किया है और आगे भी जारी रहेगा
उपस्थित रहे – पैक्स अध्यक्ष जगरनाथ सिंह, पूर्व उप सरपंच अशोक सिंह, पंचायत समिति सुनील सिंह, सुनील कुमार उपमुखिया श्री निवास यादव , सुनू शर्मा, पंकज कुमार, रंजन कुमार, गुड्डू कुमार, गोबिंद पासवान, अभिषेक सिंह छात्र नेता विनोद कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.