भाजपा की गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुई भारी जीत पर दाउदनगर में कई स्थानों पर भाजपाईयों ने मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की। पटाखा फोड़े और एक दूसरे को बधाइयां देते नजर आए। भाजयुमो जिला मंत्री विवेकानंद मिश्र ने बताया कि दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम ने ये साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के विकास और कार्य कुशलता का ये परिणाम है। गुजरात और हिमाचल के मतदात्ताओं ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम किया है। उन मतदात्ताओं को हार्दिक बधाई के साथ श्री मिश्र ने माननीय नरेंद्र भाई मोदी तथा अमित शाह के साथ पूरे पार्टी नेताओं को हार्दिक शुभकामनाओं सहित ढेरों बधाई दिया है ।श्री मिश्र ने कहा कि कुछ हीं दिनों में पूरे देश मे सिर्फ और सिर्फ भगवा ही भगवा नजर आएगा ।कमल क्लब के जिला संयोजक सुनील दुबे,भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्याम पाठक,किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष पंकज सिंह,मनोज केशरी,ब्रजेश पाठक,धीरज पाठक,प्रमोद साव आदि ने भी बधाई दी।
बीजेपी नगर अध्यक्ष शम्भू कुमार जी के नेतृत्व में मौलाबाग चौक पर जीत की खुशी पर लड्डू बांटी गई और पटाखे छोड़कर जश्न मनायी गई। शम्भू कुमार ने कहा कि एलन octa विलियन ह्यूम की स्थापित कांग्रेस मुक्त भारत बनेगी।जो देश हित के लिये सही साबित होगा। भाजयुमो नगर अध्यक्ष श्याम पाठक ने कहा युवा देश के भविष्य हैं और देश की संस्कृति को बचाने के लिये भगवा देश मे फहराती रहे। इस मौके पर उप-प्रमुख-नंद शर्मा,दयानंद चौधरी, गुड्डू कांशकर, मनोज केशरी,रामजी मालाकार, प्रेम पाठक,शिव चौधरी, राजन चौधरी ,राहुल सिंह इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।