
शुक्रवार को शाम 4 बजे दाउदनगर के बाबा जी चौक हमदर्द दवाखाना के मैदान में क़ौमी इत्तेहाद मोर्चा के बैनर तले एक बहुत ही भव्य समारोह का आयोजन किया गया। क़ौमी इत्तेहाद मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलयावी (पूर्व राज्य सभा सदस्य) का भव्य स्वागत के साथ आगमन हुआ। इस आयोजन में क्यू०आई०एम० के अध्यक्ष श्री बलयावी ने लोगों को आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुट होने की बात कही। हजारों के संख्या में लोग इस आयोजन में जमा हुए और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की प्रतिज्ञा ली। हिंदुस्तान जिंदाबाद! आतंकवाद मुर्दाबाद! संविधान जिंदाबाद! के नारों से और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा महफ़िल गूंज उठा।
मौके पर क्यू० आई० एम० के प्रदेश उपाध्यक्ष खान इमरोज, प्रखण्ड अध्यक्ष सरफराज आलम, जमाल अंजूम व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।