बाबा साहेब के सपनो को पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा-अभाविप

आज बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के पुण्यतिथि जिसे (सामाजिक समरता दिवस के रूप में मनाया जाता है) के शुभ अवसर पर अभाविप ओबरा की इकाई के द्रारा नगर सह मन्त्री साकिब और सुदीप के नेतृत्व में राहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग़रीबो औऱ दलितों के बीच नि:शुल्क गर्म कपड़े का वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित अभाविप प्रदेश मन्त्री दीपक कुमार ने बताया कि बाबा साहेब युवाओं के लिए रोड मॉडल है जिन्होंने भारत के विकास के लिए अपना जीवन बलिदान कर ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें सभी का विकास हो इसलिए उनके पुण्यतिथि पर अभाविप ओबरा दलितों के बीच गर्म कपड़े का वितरण कर रही है ताकि बढ़ती ठंड में उन्हें राहत मिल सके अभाविप जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि बाबा साहेब ने दलितों के विकास के लिए ही अपना जीवन खर्च कर दिया आज उन्ही के बलिदान के चलते भारत का विकास हो रहा है परंतु आजादी के इतने साल के बावजूद दलितो का पूर्ण विकास नही हुआ है बाबा साहेब का सपना था कि युवा वर्ग देश के विकास में आगे आये अतः बाबा साहेब के सपनो को पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा तभी भारत का विकास हो सकता है और यही बाबा साहेब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी मो साकिब ने बताया कि अगर देश का विकास करना है तो दलितो को भी आगे बढ़ने का मौका देना होगा तभी सबका विकास हो सकता है इस अवसर पर नगर सह मन्त्री सोनू कुमार ,नगर सह प्रमुख शिवम पंडित ,पिन्टू इंजीनियर ,मो सम्मिम ,इमरान आलम ,आदि कुमार गणेश कुमार राहुल कुमार विक्रम कुमार राजा कुमार ,गुड्डू कुमार पन्त कुमार अक्षय कुमार रंजन कुमार शक्ति कुमार इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.