डॉ बीआर अम्बेडकर को किया गया याद

आज दिनांक 6-12-017 को छात्र राजद दाऊदनगर एंव युवा राजद के द्वारा छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सह युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार और युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में जिनोरिया स्थित पथरकटी भवन मे डा0 अम्बेडकर स्मृति दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर के मानया गया छात्र राजद दाऊदनगर प्रभारी सह युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि डॉ अम्बेडकर जी एक देश के सच्चे नागरिक और गरीब गुरूबो के सच्चे हितैषी थे राजद हमेशा इनके विचारधारा पर चलती आ रही है लेकिन कुछ राजनीतिक दल इनके विचारधारा को खत्म करना चाहते है इस मौके पर उपस्थित रहे – करमा पंचायत मुखिया धर्मेन्द्र यादव , उपमुखिया निवास यादव , युवा नेता सुजीत कुमार , छात्र नेता नवलेश यादव , छात्र नेता अभिषेक कुमार ,सलेश कुमार , पिन्टु कुमार ,छात्र नेता विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.