स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी ने दिया धरना सदर अस्पताल में

समान काम समान वेतन एवं अन्य विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ जिला शाखा औरंगाबाद के तत्वावधान में सदर अस्पताल औरंगाबाद के प्रांगण में धरना प्रदर्शन डॉ कुमार मनोज, डॉ मनोज कुमार शर्मा एवं नागेंद्र कुमार केसरी के नेतृत्व में किया गया. इस धरना प्रदर्शन में जिले के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति से लेकर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में विभिन्न विभिन्न पदों पर कार्यरत प्रबंधक, लेखापाल, डाटा ऑपरेटर, तथा गैर प्रबंधकीय पदों पर कार्यरत तकनीकी, गैर तकनीकी संविदा कर्मियों यथा चिकित्सक, आयुष चिकित्सक प्रयोगशाला प्रावैधिक नर्स ममता एवं अन्य ने भाग लिया. विदित हो कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों ने दिनांक 20.11. 2017 से दिनाक 25. 11. 2017 तक जिला एवं प्रखंड में कार्यरत सभी संविदा कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रकट किए हैं, परंतु राज्य स्तर पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जबकि इस संबंध में सूचना एक माह पूर्व में ही दे दी गई थी. वर्ष 2015 मैं प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार एवं कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा किए गए लिखित समझौतों के बाद भी लागू नहीं किया गया है. आज दिनांक 28. 11. 2017 को सदर अस्पताल औरंगाबाद में 6 सूत्री मांगों के समाधान हेतु कार्यालय अवधि में एक दिवसीय धरना गया है दिया गया तथा शांतिपूर्वक रैली निकाली गई. इस आंदोलन में संविदा के आधार पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यरत प्रबंधक, चिकित्सक, दंत चिकित्सक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत आयुष चिकित्सक, एएनएम, फार्मासिस्ट, ए एन एम, प्रयोगशाला प्राविधिक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फैमिली प्लानिंग काउंसलर, डाटा सहायक एवं मूल्यांकन सहायक, पुनरीक्षित यक्ष्मा कार्यक्रम में कार्यरत STLS, STS ने भाग लिया तथा आंदोलन को सफल बनाने में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा तथा अनुरोध किया के संविदा गत स्वास्थ्य कर्मियों के हित में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए मागो को प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के समक्ष रखने की कृपा की जाए। इस अवसर पर विकास रंजन, दीपक कुमार डॉ मोहम्मद समी, डॉ विभूति प्रसन्ना, अश्विनी कुमार, सुधीर कुमार अभिमन्यु कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. सभा को कालिंदी कुमारी, डॉ धर्मेंद्र कुमार शिव पूजन ठाकुर संध्या कुमारी ने भी संबोधित किया

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.