टूटी हुई सड़क एवं नाली का निर्माण जनता के सहयोग से किया गया

जनता के सहयोग से दाउदनगर पुरानी शहर में टूटी हुई सड़क और नाली का निर्माण किया गया।मास्टर इस्लाम कुरैसी के घर के पास सड़क और नाली टूट जाने के कारण लगभग पांच महीने से गाड़ियों का आवागमन बाधित था।सामाजिक कार्यकर्ता चिन्टू मिश्रा,अब्दुल हकीम, दानिश, आरजू, तनवीर अहमद, तौकीर अहमद, डॉ कुदुश, आरिफ, कयूम, मुन्ना नौशाद, इमरान, अजीम कुरैसी के सहयोग से ये कार्य सफल हो पाया।चिन्टू मिश्रा ने कहा कि बहुत सारे कार्य जनसहयोग से किया जा सकता है हर काम के लिए सरकार व प्रसासन पर निर्भर रहना उचित नही है चुकी सरकारी कार्य एक निर्धारित प्रकिया के तहत होता है और संभव है कि प्रकिया पूरी होने में देर भी हो।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.