
दाउदनगर बाज़ार स्थित माँ टाइपिंग सेंटर सह टैली क्लासेज के सी.एम.डी. श्री पप्पू गुप्ता ने बताया कि आगामी 2 दिसम्बर को कंप्यूटर डे पर संस्था एक संगोश्ठी का आयोजन करेगी जिसमें कंप्यूटर से जुड़े हुए भविष्य और वर्तमान पहलुओं पर चर्चा होगी। इस आयोजन में कंप्यूटर बुद्धिजीवी के साथ साथ कुछ अन्य शिक्षक भी सामिल होंगे। कार्यक्रम का देख रेख धीरज कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, अनिशा कुमारी, पुनीत कुमार तथा शिव कुमार करेंगे।