पद्मावती फिल्म के विरोध में अभाविप ने भंसाली का फूंका पुतला

अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के द्वारा पद्मावती फिल्म के माध्यम से भारतीय संस्कृति सभ्यता से छेड़छाड़ और हिंदू धर्म के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च हनुमान मंदिर से नगर भ्रमण कर लखन मोड़ पर फ़िल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया।इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया सभा को संबोधित करते हुए नगरमंत्री आर्य अमर केशरी ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास पर सबसे बड़ा हमला है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत के हिंदू भावनाओं को भड़काने के लिए पाकिस्तान से इस तरह की फिल्म को फंडिंग किया जाता है,और इसका मुख्य एजेंट संजय लीला भंसाली जैसे को बनाया जाता हैभंसाली नेसिर्फ माता पद्मावती को ही नहीं अपमानित किया बल्कि भारत की करोड़ों हिंदुओं को अपमान करने का दुस्साहस किया है ।संजय लीला भंसाली का मानसिकता हमेशा से हिंदू धर्म की आस्था भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना रहा हैस भारत के इतिहास पर हम सभी को गर्व है।अगर इसके साथ कोर्इ छेड़छाड़ करने का प्रयास करेगा हम इसे कतर्इ बर्दाश्त नहीं करेंगे वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री पिंटू कुमार आर्य , व रवि कुमार व जिला s. f. d प्रमुख पुष्कर अग्रवाल ने संयुक्त रुप से कहा हिंदू धर्म के आस्था पर खिलवाड़ के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा आक्रोशित है। भंसाली पर देशद्रोह का कानून लगाना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य में कोर्इ फिल्मकार भारत के इतिहास के साथ खेलवाड़ न कर सके।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर कुमार जिला कार्यसमिति सदस्य सोनू पाण्डेय , चंदन कुमार मीडिया सह प्रमुख सन्नी राज,प्रान्त सह कार्यालय मंत्री गोल्डन साह, नगर कार्य समिति सदस्य बबलू जय,सोनू कुमार फौजी,सोनू कुमार कल्लू,राजीव कुमार,राहुल कुमार दीपक टाइगर,हिमांशु राज,संटू यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.