
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ़ में मंगलवार को समाज में अमन – चैन एवं समान काम के लिए समान वेतन के लिए हज़रत सैयदना पाक रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक पर चादरपोशी कर दुआ-खैर व बरकत के लिए हाजरी लगाई।
हाईकोर्ट पटना से नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने के आदेश के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की पहल से शिक्षकों का सरकार से भरोसा उठ गया है। परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी ने बताया कि संघ की ओर से समान काम समान वेतन के लिए दुआ-खैर व बरकत एवं सरकार को सदबुद्धी के लिए अमझर शरीफ में हजरत सैयदना पाक रहमतुल्लाह अलैहे के उर्स- मुबारक पर चादर पोशी कि गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है। सरकार ने सदन के अन्दर वादा किया था कि हाईकोर्ट का जो आदेश होगा उसका सम्मान करेंगे। लेकिन आज हाई कोर्ट के आदेश आने पर सरकार अपने वादे से मुकरते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की पहल शुरू कर दिया है।
प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव ने कहा कि अब शिक्षक आक्रोशित हो रहे है ।वादा खिलाफी का जवाब शिक्षक अवश्य देंगे।
अमझर शरीफ़ चादरपोशी में दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष अविनाशचन्द्र राय, महिला अध्यक्षा चन्दा सिंह, हसपुरा महिला अध्यक्षा तब्बसुम प्रवीण, कोषाध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद शर्मा,संयोजक रवि शर्मा , आलमगीर अख्तर के साथ दर्जनों शिक्षक शामिल हुए ।