दाउद नगर पुलिस ने शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मामला रामकुमार बीघा गांव से है। धनंजय यादव शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौज कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात दाउदनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उसे शराब के नशे में गिरफ्तार कर थाना लाया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने के बाद उसकी चिकित्सीय जांच कराई गई ।