शिक्षा के क्षेत्र मे अलग पहचान थी शिक्षक  स्व राम ध्यान सिंह का।


आज दिनांक 19-11-017  को स्व रामध्यान सिंह( शिक्षक) का 8 वी पुन्य तिथि पथरकटी भवन मे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।वक्ताओं ने कहा स्व राम ध्यान सिंह शिक्षा के क्षेत्र मे वो हमेशा प्रेरित करते रहते थे इसी को ध्यान मे रखते उनके पुन्य तिथि पर  अग्नि के परसन बिगहा के महादलीत टोला मे करिब 100 गरिब परिवार से आने वाले बच्चो को कॉपी , स्लेट , पेन्सिल दिया गया है । मौजूद बुजुर्गो ने कहा कि स्व राम ध्यान सिंह एक अच्छे विचार रखने वाले और शिक्षा के क्षेत्र मे इनकी अलग पहचान भी है आज भी इनके किए गए कार्य को याद कर के बच्चे को प्रेरित करता है।  युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि आज भी मैँ और हमारा परिवार इनके द्वारा दी गई शिक्षा और विचारधारा को आगे बढा रहे हैं। पुन्य तिथि के मौके पर  युवा राजद प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव, महादलीत टोला सेवक विनोद भुईया, युवा नेता विनोद कुमार , प्रमोद कुमार (शिक्षक), गुड्डू कुमार, पंकज कुमार,विनोद कुमार, रंजन कुमार, सोनू कुमार ,  एव महादलीत टोला समस्त ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.