बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट प्रखंड कमिटी की बैठक रंजित कुमार रत्ना के अध्यक्षता मे हुई. जिसमे अनेकमुद्दे पर चर्चा कर सरकार से निम्न मॉग की गई:-
स्नातक ग्रेड मे प्रोन्नत शिक्षकों के पदस्थापना,व सेवा संपुष्टी
नियोजित शिक्षक को समान काम समान वेतन
सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करना
मध्याहन भोजन मे अंडा वितरण मे लागत सामयिक बनायी जाय,
इस बैठक मे सूर्यदेव सिंह,गोपाल प्रसाद गुप्ता,मद्देश्वर सिंह, प्रमोद कुमार, नुतन कला,निर्मला कुमारी, भेषनरायण सिंह,मिथलेश कुमार, उमेश यादव,उग्रहनारायण सिंह आदि लोग उपस्थित हुये.
शिक्षक गोपेन्द्र कुमार सिन्हा गौतम ने सरकार से मॉग करते हुये कहा की सरकार बिना बहाने बनाये हाईकोर्ट के समान काम समान वेतन को लागू करे नही तो शिक्षक अपने हक के लिए सडक पर भी उतरने नही कतरायेंगे.इस सभा मे प्रखंड कमिटी के विस्तार का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.जिसके लिये अगले माह तिथी निर्धारित की जायेगी.
