सिपहां से अकबरपुर तक जाम से लोग बेहाल

दाउदनगर पटना मुख्य पथ एन एच 139 पर सिपहां से अकबरपुर तक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। शनिवार की रात भी ट्रकों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हुई। राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा ने कहा कि बालू वाले ट्रकों के कारण यह जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। सड़क के दोनों तरफ बालू लदे ट्रक एवं बालू लेने आने वाले ट्रक के चालकों द्वारा सड़क के दोनों ओर वाहन खड़ा कर दिया जा रहा है। यही नहीं बल्कि सड़क पर ही ट्रक चालकों द्वारा तीसरा लेन भी बना दिया जा रहा है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है। शनिवार की रात भी काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। अंततः ग्रामीणों को आगे आकर हस्तक्षेप करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से जाम को हटवाया।एन एच 139 दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन सड़क मानी जाती है ।इससे जुड़े लोग इलाज या अन्य कार्यों के लिए पूरी तरह से पटना पर निर्भर है और पटना आवागमन करने के लिए यही सड़क माध्यम है ।जिस तरह से जाम की स्थिति रह रही है ,वैसी स्थिति में आम वाहन तो दूर एंबुलेंस तक का निकलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बालू घाट के संवेदकों को चाहिए कि वह बालू लादने आने या लोड कर ले जाने वाले ट्रकों के लिए एक निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था करे, जहां वह ट्रक लग सके और सड़क को जाम की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने मांग किया है कि प्रशासन हस्तक्षेप कर बालू वाले ट्रकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराना तय करे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.