8वी बार राजद जिला अध्यक्ष औरंगाबाद बनने पर कौलेशवर यादव को हार्दिक बधाई नगर अध्यक्ष राजद मुन्ना अज़ीज़ उपाध्यक्ष ज़फरुलहसन अन्सारी सचिव लालबहादुर प्रजापति महासचिव पूर्व वार्ड आयुक्त कृष्णा यादव वरीय अधिवक्ता लक्ष्मण यादव सुनील यादव संयुक्त बयान जारी कर कहा की कौलेश्वर जी को संगठन का लम्बा अनुभव है इनके पुनः अध्यक्ष बनने से दल मज़बूत होगा हमसब आशा करते हैं क़ी समाज के उपेक्षित वर्ग एवम निचले पायदान के लोगो को दल में प्रथमिकता से ऊचित स्थान देंगें तथा दल के सामाजिक न्याय में लोगो का विश्वास जगाकर दल को मजबूती प्रदान करेंगे