मंसूर आलम की रिपोर्ट:-
दाउदनगर युवा राजद के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि
सासाराम में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के बाद नीतीश सरकार के पूर्ण शराब बंदी का नमूना जनता के समाने है। ढोल पिटने से काम नही चलेगा कि हमने पूर्ण शराब बंदी की नितीश कुमार ने उनके साथ गंठबंधन किया जो हमेशा से ही शराब माफिया का अड्डा रहा है। सरकार के संरक्षण में बिहार में शराब बेचा जा रहा है। युवा राजद दाऊदनगर प्रवक्ता सुनील कुमार यादव ने मुख्यमंत्री पर शराबबंदी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस ने शीर्ष बॉस के दिशा निर्देशों के तहत इसे अवैध व्यापार में शामिल किया। नितीश कुमार भाजपा के कठपुतली बन के रह गये हैं। भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता सभी लोग मिल कर बिहार में अंदर ही अंदर शराब माफिया का काम हो रहा है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब बंदी के नाम पर बिहार के भोले-भाले जनता के साथ ठगने का काम किया।