
छठ पूजा के शुभ अवसर पर प्रखंड दाऊदनगर के ग्राम जमूआवा एवं गोरडिहा तथा प्रखंड ओबरा के परीहारा में माननीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा छठ घाट का उदघाटन कर ग्रामवासियों को तोहफ़ा प्रदान किया गया । ईस कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष राजद दाऊदनगर देवेंद्र कुमार ,प्रखंड अध्यक्ष राजद ओबरा रामप्रवेश सिंह ,युवा राजद नेता राजकिशोर राय , गोरडिहा पंचायत के पूर्व मुखिया भगवान सिंह ,गैनी पंचायत के पूर्व मुखिया संतन यादव उपस्थित थे

विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि चुनाव में किये गये वादा कार्य कर पूरा कर रहा हूँ और एक तरफ़ दुःख भी है कि मेरे राजनीत गुरु राजद महासचिव सह जहानाबाद विधायक मुंद्रिका यादव गुरु गुजर गये । उन्होने कही पर माला नहीँ लिया और भाषण भी नहीँ दिया ।
