
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
दाउदनगर मेरी भी एक पहचान”गीत के गायक संदीप सिंह ने अपने गायकी से बांधी सम्मा।
प्रबुद्ध भारती के द्वारा आयोजित संगीत संध्या की प्रस्तुति में “दाउदनगर मेरी भी एक पहचान है”के गायक संदीप सिंह ने जब “सांसो के माला पर सिमरू मैं पी का नाम” जब गया तो भीड़ मानो थम सी गई स्रोता जैसे रुक से गये।लोगो के पैर मानो बन्ध से गये हो। यह गीत जब तक दाउदनगर मेरी भी एक पहचान है के गायक संदीप सिंह ने गाते रहे भीड़ थम से गयी और जब इन्होंने अपनि गीत को समाप्त किया तो लोगो की भीड़ से वन्स मोर वन्स मोर की आवाजें आने लगी।