
आभाविप ओबरा की इकाई द्वारा SFD बैनर तले SFD प्रमुख अरविंद कुमार पाल के नेतत्व में ओबरा स्थित खुशी कोचिंग में बच्चों को खुले में शौच न करने, जल बचाव, पेड़ लगाने और गन्दगी न फैलाने का शपथ दिलवाया गया। इस बारे में आभाविप SFD जिला प्रमुख पुष्कर ने बताया कि आज खुले में शौच सहित प्रदुसन बड़ी समस्या है। यह समस्या देश के विकास में बडी बाधा बनी है। आज खुले में शौच के चलते भिन्न भिन बीमारी पैदा हो रही है और सड़कों पर चलना भी दुर्लभ है।
आभाविप की टीम युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि युवा इसमें आगे आकर पूरा सहयोग कर सकते हैं। नगर प्रमुख अरविंद ने बताया कि यह एक ऐसा आंदोलन है जिसमें युवाओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर नगर सह प्रमुख शिवम पंडित, रविरंजन सौंडिक, रजनीश सिंह, शिक्षक कमलेश कुमार, बंटी कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बबलू कुमार, बीडी कुमार, भास्कर कुमार इत्यादि उपस्थित थे।