
यह फिल्म महिला प्रधान और सशक्तीकरण पर आधारित है.इस फिल्म में सुरभि नाम की लडकी है जो जोडे कराटे में बलैक बेल्टजोडे की है.और गांव की अन्य लडकियो को भी कराटे सिखला कर आत्म बल को मजबुत करने,स्वाबलंबी बनाने तथा सामाज में महिलाओ,युवतियो को सामान्य जीवन सम्मान के साथ जीने के लिए प्रेरित करती है.ग्रामीण इलाके में महिलाओ,युवतियो को रुढीवादी परंपराओ और संकीर्ण विचारो से समाज में जिस तरह से हेय दृष्टि से देखा जाता है उसे तोडने का काम सुरभि करती है.धार्मिक,ऐतीहासक तथा पर्यटन स्थल सीताथापा पहाड प्रांगण में फिल्म सुरभि ए ब्रेव गर्ल फ़िल्म का शूट प्रारम्भ किया गया ।फिल्म धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा फिल्माया जा रहा है.फिल्म के निदेशक धर्मवीर भारती ने बताया कि यह डाँक्यूमेन्ट्री फिल्म औरंगाबाद की ही एक लडकी सुरभि जो आज के इस दौर में भी जोडे कराटे में ब्लैक बेल्ट कीहै है ,जिस पर आधारित है.उद्देश्य है कि इस फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पहुंचाना है.फिल्म के मूहूर्त पर समाज सेवी व पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय कुमार सज्जन ,आफताभ राणा,संजीव सिन्हा,अभिषेक सिहं ज्योतिषाचार्य.बसंतबाबा,पूजारी पारस पाठक और आनंद,बलवंत सिहं थे.फिल्म के कलाकार सुरभि कुमारी,सौरभ,संजर रहमान,नागेन्द्र दूबे,संदीप ,गोविन्दा,सकेत,पप्पु कुमार,पियूष दूबे,प्रिंस कुमार और मजहर खां,पिंकी कुमारी थे.फिल्म के लेखक सोनु अग्रहरी,डिओपी रणवीर भारतीऔर रुप सज्जाकार दीपा रानी,तथा प्रोड्यूसर श्याम कुमार आदि थे.