धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन ने वेब पोर्टल दाउदनगर डॉट इन द्वारा आयोजित ‘दाउदनगर उत्सव’ -2017 के मौके पर पोर्टल के पुरे टीम को बधाई दिया। इस मौके पर धर्मवीर फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन ने पोर्टल के को-फाउंडर एंड चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मो० ईरशाद अहमद को अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया। प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉली एवं फिल्म निर्देशक धर्मवीर भारती की अनुपस्थिति में एडीशनल डायरेक्टर एंड चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कर्मवीर भारती, सिनेमाटोग्राफर एन्ड एडिटर पप्पु कुमार, संकेत सिंह, संदीप सिंह ने सम्मानित किया। इस सम्मान के लिए ईरशाद अहमद ने नगरवासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शहरवासियों के प्यार व सम्मान के बदौलत उन्हें हौसला मिलते रहा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलती रही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान दाउदनगर वासियों को समर्पित है। इस अवार्ड से सम्मानित करने के लिए प्रोडक्शन की पूरी टीम को धन्यबाद दिया।
