
दाउदनगर गोह मुख्य मार्ग पर रेपुरा गावँ के पास दो बाईको की आमने सामने की टक्कर में दो बाइक पर सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गए।तीनो जख्मीओं को दाउदनगर पी एच सी में प्रथिमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है की दोनों बाइके पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जख्मी व्यक्ति में जम्होर थाना क्षेत्र के राम पुर कारा निवासी कुंदन कुमार उम्र 30 वर्ष,शेलेन्द्र चौधरी 55 वर्ष एवं हसपुरा पुरहारा निवासी शिव बच्चन यादव शामिल हैं।