दहेज़-प्रथा और बाल-विवाह के खिलाफ हुआ शपथ ग्रहण समारोह

दाउदनगर शहर मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में   दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को जड़ से ख़त्म करने को लेकर संस्था द्वारा एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया जिसमें संस्था के निदेशक ओमप्रकाश कुमार प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार एवं संस्था के सभी विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण में भाग लिया।
संस्था के निदेशक ने बताया कि शपथ ग्रहण का मुख्य उदेश्य था कि 18 साल से कम आयु की लड़की एवं 21 साल से कम आयु के लड़के की शादी नहीं करना है। सबसे बड़ी बात यह है की दहेजप्रथा समाज के लिए अभिशाप बनते जा रहा है जिसे खत्म करने के लिए छात्र छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया। जिसमें यह कहा गया कि “दहेज न लेंगे न दहेज देंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में चंदन कुमार, रानी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, शीतल कुमारी, कविता कुमारी, स्वाति कुमारी, पिंकी कुमारी, रोशन कुमार, आदित्य राज, असलम अंसारी, राजा, ताहिर राजा, दानिश राजा शामिल हुए।

One comment on “दहेज़-प्रथा और बाल-विवाह के खिलाफ हुआ शपथ ग्रहण समारोह
  1. Ajay kumar says:

    Nice

Leave a Reply to Ajay kumar Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.