
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज आभाविप दाऊदनगर की इकाई से द्वारा नगर मंत्री आर्य अमर केशरी के नेतृत्व में s f d के बैनर तले दाऊदनगर से श्री राम मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और लोगो को भी पेड़ लगाने की अपील की गई इस बारे में s f d जिला प्रमुख पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि आज दुनिया से सामने बड़ी समस्या पर्यावरण का प्रदूषण है हरे भरे पेड़ काटे जा रहे है अतः युवाओं को आगे आकर इस महा आंदोलन में भाग लेना होगा तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकती है नगर मंत्री आर्य अमर केशरी ने बताया कि आज से दाऊदनगर में वृक्षारोपण का महा अभियान की शुरुआत हुई है आभाविप दाऊद नगर की टीम 1001 से भी ज्यादा पेड़ पूरे दाऊदनगर में लगाएगी और युवाओं से भी वे अपिल करते है कि इस महा आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग ले नगर सह मंत्री रवि कुमार ने बताया कि आभाविप दाऊद नगर की टीम हर क्षेत्र में काम कर रही है जिला कार्य समिति सदस्य सोनू ने बताया कि आभाविप का यह प्रयास युवाओं में जागरूकता लाना है इस अवसर मीडिया सह प्रभारी सन्नी राज ,नगर कार्य समिति सदस्य अशु टाइजर, बबूल जय ,कार्यालय मंत्री सजय मिश्रा श्री राम मंदिर से पुजारी छोटु मिश्रा रामपुकार कुमार इत्यादि उपस्थित थे