फन-ए-सिपहगिरी प्रतियोगिता में तरार ने मारी बाजी

दाउदनगर शहर के पुराना शहर में मोहर्रम युवा कमिटी द्वारा आयोजित फन ए सिपहगिरी प्रतियोगिता बुधवार की देर शाम तक चली।इस प्रतियोगिता में रोहतास के मुरादाबाद, दाउदनगर के तरार और मुस्लिमाबाद की टीमों ने भाग लिया था ,जिसमें तरार की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मुरादाबाद और तीसरे स्थान पर मुस्लिमाबाद की टीम रही।इस दौरान कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाया. लाठी, बाना, तलवारबाजी जैसे कई खेलों की नुमाइश की गयी.

प्रतियोगिता का संचालन कर रहे मास्टर शाहिद ने बताया कि नगद राशि के साथ शील्ड प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद तहीमुल कादरी ने की।प्रतियोगिता की देखरेख हवाई खान, फिरोज अली, मो. महंगू, मो. मंसूर , बबलू अंसारी, मुन्ना अंसारी, आदि ने की।धन्यवाद ज्ञापन कमेटी के सदस्य फिरोज खान और सागीर ने किया।

One comment on “फन-ए-सिपहगिरी प्रतियोगिता में तरार ने मारी बाजी
  1. Makbul ahmad says:

    Bhut khoob sbbas

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.