
दउदनगर उत्सव के तहत लेखन प्रतियोगिता में आज प्रतिभागियों ने अपनी लेखनी का जादू बिखेरा। जिस प्रकार उत्सव के किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है उसी तर्ज़ पर इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के साथ साथ कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। लेखन में दी गई चारों टॉपिक देखने और सुनने में बेहद आकर्षक लगते हैं परंतु उसके बारे में पढ़ाई कर तक़रीबन 750 शब्दों में लिखना कठिन था। प्रतिभागियों में जमकर तैयारी की थी जिसका नतीजा लेखन के समय देखा गया।
इस प्रतियोगिता के लिए फ़ॉर्म की आख़री तारीख़ 25 सितम्बर तथा परीक्षा की तिथि 3 अक्टूबर तय की गई थी। दिए गए समय के अनुसार प्रतिभागी आकर अपनी लेखनी का शक्ति प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का परिणाम उत्सव के दौरान 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा तथा उसी दिन पुरस्कृत किया जाएगा। चारों टॉपिक में सबसे चर्चितटॉपिक बनी “दहेज प्रथा से प्रभावित महिलाओं का जीवन” जिसपर ज़्यादातर प्रतिभागियों ने लेख लिखा।
प्रतियोगिता में शामिल सभी परतियोगियों के लेख को चार अनुभवी एवं वरिष्ठ लोग लेखन की गुणवक्ता की जँचाई करेंगे। चारों निरीक्षक द्वारा दिए अंक का औसत कर परिणाम घोषित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इन चार में से तीन लोग पोर्टल के बाहर से रहेंगे।